India News UP (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में रविवार (6 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान सनातन भावनाओं के सम्मान के मद्देनजर प्रयागराज में मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर डेडलाइन दी है। इसके तहत उन्होंने 10 दिसंबर तक महाकुंभ से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2025 का महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि महाकुंभ से पहले गंगा और यमुना को अविरल और स्वच्छ पाया जाएगा। इसके अलावा बिजनौर से बलिया तक गंगा का डिस्चार्ज जीरो रहेगा। यानी बिजनौर से बलिया तक गंगा में कचरा नहीं डाला जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महाकुंभ से पहले यातायात व्यवस्था सुचारू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दिसंबर के पहले सप्ताह तक स्टील ब्रिज तैयार करने और कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक आवागमन को आसान बनाने को कहा है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
महाकुंभ 2025 का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का यह बेहतरीन मौका है, ऐसे में महाकुंभ में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा के मानकों का खास ध्यान रखा जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि चाहे पर्यटक हों या स्थानीय, किसी को भी जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि विशेष स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट नहीं होगा।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में होम स्टे की संभावनाओं को सरकार बढ़ावा देगी, जिससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त आय होगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अखाड़ों, आचार्यों, संतों से मार्गदर्शन लेते रहने की अपील की गई है और उनकी अपेक्षाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 में कुंभ का सफल आयोजन कर एक मानक स्थापित किया, इस बार लोगों की हमसे अपेक्षाएं और भी बढ़ गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत समाज को संबोधित करते हुए उनसे उत्तर प्रदेश में गोहत्या और अपराध पर अंकुश लगाने तथा गायों की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सनातन परंपरा के सम्मान के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया भारतीय सनातन संस्कृति की झलक देखेगी। इस अवसर पर संतों की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा तथा सभी की आशाओं, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने संतों के सामने घोषणा की कि प्रयागराज में संतों और संन्यासियों की समाधि के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…