India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में जो लोग मेला देखने की तैयारी कर रहे हैं। उनको डर है रेल टिकट खरीदने के लिए लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ेगी। तो ठहरीए जरां अब ऐसा नहीं होगा। अब बिा घंटों लाइन में खडे होकर टिकर ने सकेंगे। चलिए जानते हैं कैसे?
डबल इंजन की सरकार ने महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य के साथ ही डिजिटल महाकुंभ बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में भारतीय रेलवे एक अनूठी पहल करने जा रही है। प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ में पहली बार रेल कर्मचारियों की जैकेट से डिजिटल रेल टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही रेल प्रशासन को भी टिकट बनाने की प्रक्रिया में कुछ राहत मिलेगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पहले ही टोल फ्री नंबर, वेबसाइट और महाकुंभ मेला एप जारी कर डिजिटल महाकुंभ को सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया है।
महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। यह जानकारी देते हुए प्रयागराज रेल मंडल के वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेटों के पीछे क्यूआर कोड छपा होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड कर सकेंगे।
यह एप यात्रियों को बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को अनूठा अनुभव प्रयागराज रेल मंडल की इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों से बचकर आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान से टिकट बुकिंग की इस प्रक्रिया से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखा जा सकेगा। वरिष्ठ पीआरओ ने जानकारी दी है कि, क्यूआर कोड वाली जैकेट पहने रेल कर्मियों को रेलवे परिसर में अलग अलग जगह पर तैनात किया जाएगा, ताकि भक्त आसानी से टिकट बुक कर सकें।
Hanuman ji in Kaliyug: सुमेरु पर्वत के आसपास कई पर्वत हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार…
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: भारत के वीर सपूतों की शहादत को श्रद्धांजलि…
Salman Khan Home Renovation: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इन दिनों कई…
India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह लगभग…
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: 'शौर्य सम्मान 2025' समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस…