इलाहाबाद HC की चौखट पहुंचा महाकुंभ भगदड़ का मामला, होगी CBI एंट्री?
Maha Kumbh Stampede
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ की जांच के लिए योगी सरकार ने न्यायिक कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। अब इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की गई है।
मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंचा
सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में पत्र याचिका दाखिल की गई है। पत्र याचिका में मुख्य न्यायाधीश से स्वत: संज्ञान लेकर शीघ्र सुनवाई करने की मांग की गई है। पत्र याचिका में बताया गया है कि हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं। पत्र याचिका में मुख्य न्यायाधीश से दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई है।
इसके साथ ही आगामी स्नान पर्वों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की भी मांग की गई है। यह पत्र याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी के माध्यम से दायर की गई है। यदि न्यायालय इस पत्र याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लेता है तो इस पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।