India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Stampede News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं।  स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों की तस्वीरें लगाई गई हैं। जिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है उनके शव इसी पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं। महाकुंभ भगदड़ में जिनके परिजन लापता हैं वो इन तस्वीरों को देखकर उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्रयागराज भगदड़ में मरने वाले लोगों की ये तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस में दो जगहों पर लगाई गई हैं।

मृतकों की इनमें से कुछ तस्वीरें कलर हैं जबकि कुछ ब्लैक एंड व्हाइट हैं। ये उन मृतकों की तस्वीरें हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है उनके शव इसी पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं। जिन लोगों के परिजन महाकुंभ क्षेत्र से लापता हैं वो सबसे पहले इस पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर तस्वीरों से अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पोस्टमार्टम हाउस से शवों की फोटो आई सामने

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाई गई मृतकों की तस्वीरें ऐसी दो दर्जन से ज्यादा तस्वीरें हैं तस्वीरें देखने के बाद मृतक होने का दावा करने वाले परिजनों को ही बाद में शवों की शिनाख्त करने की इजाजत दी जाएगी।

मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता?

आपको बता दें कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या से एक रात पहले संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से बैरिकेडिंग टूट गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी। इस दौरान संगम तट पर सो रहे लोगों पर भीड़ चढ़ने लगी थी, जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया।  प्रशासन के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान गई है जबकि 90 लोग घायल हुए हैं।  घटना की शाम डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि मरने वाले 30 लोगों में से 25 की पहचान हो गई है, लेकिन जिस तरह से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो दर्जन तस्वीरें लगाई गई हैं, उससे प्रशासन के दावे पर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि महाकुंभ में मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।