India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए हवाई किराए को लेकर विमानन नियामक DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से युक्तिसंगत (Reasonable) बनाने के लिए कहा है। जल्द ही स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइन कंपनियां प्रयागराज के लिए अधिक उड़ानें संचालित करने का प्लान बना रही है।
132 हवाई जहाज भरेंगे उड़ान
खबरों की माने तो हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA ) ने जनवरी में 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, जिससे देशभर से प्रयागराज के लिए 132 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। नियामक ने शनिवार को ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखते हुए कहा कि मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों से उड़ानों की संख्या बढ़ाकर क्षमता बढ़ाने और किराए को उचित बनाने की अपील की है।
जानें, क्या है ट्रेन-बसों की व्यवस्था
13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ने वाली है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए रेलवे और बस स्टेशनों पर वाहनों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है। रेलवे ने मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2025) पर 150 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जबकि बस डिपो से कई बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की भी व्यवस्था की जाएगी।
Republic Day 2025: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा! ड्रोन रोधी प्रणाली और CCTV से हो रही निगरानी
ऐसे मिलेगी स्लीपिंग पॉड सुविधा
स्लीपिंग पॉड प्रभारी योगेंद्र पांडे ने एक निजी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्लीपिंग पॉड में मौजूद सुविधाएं जनता के लिए अच्छी हैं, जिसमें आगंतुकों के लिए फोन, लैपटॉप चार्ज करने की व्यवस्था शामिल है। इसके साथ ही आगंतुकों की सुविधा के लिए पानी और शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गई है। महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ये 70 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं। इनमें कई सिंगल स्लीपिंग पॉड, महिलाओं के लिए पिंक स्लीपिंग पॉड और डबल स्लीपिंग पॉड के साथ ही फैमिली पॉड भी शामिल हैं।