India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: जनवरी 2025 से त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नया स्वरूप देने का योगी सरकार ने संकल्प लिया है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग निजी संस्थाओं के साथ मिलकर नए मॉडल भी तैयार कर रहा है। महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में बन रही डोम सिटी इसकी झलक पेश करती है।
संगम की रेती पर महाकुंभ के शुरू होने से पहले ही आस्था और आध्यात्म की दुनिया आकार लेने लगी है। इस आयोजन के साक्षी बनने वाले लाखों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कुंभ क्षेत्र को आधुनिकता के भव्य शहर के रूप में तैयार किया जा रहा है जो हर किसी की आंखें चकाचौंध कर देगा। आधुनिकता, भव्यता और आध्यात्म का यह अद्भुत संगम है डोम सिटी जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी इवो लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड तैयार कर रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में उनकी कल्पना त्रिवेणी की रेती पर साकार हो रही है जिसके लिए उन्हें पर्यटन विभाग से सवा तीन हेक्टेयर जमीन मिली है जिसमें देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है।
यह पहला मौका होगा जब पर्यटक या श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान किसी स्थान पर रहकर हिल स्टेशन का अहसास ले सकेंगे। इस अनुभव का गवाह बनने के लिए 51 करोड़ की लागत से डोम सिटी बनाई जा रही है। डोम सिटी का निर्माण करा रही ईवो लाइफ के निदेशक अमित जौहरी के मुताबिक डोम सिटी 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 गुंबद बनाए जा रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पॉलीकार्बन शीट के गुंबद हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक यहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुंभ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुंभ देखने जैसा है।
इस पूरे डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 16×16 के हर कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक भोजन की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार रहेगा। इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1 लाख 10 हजार और सामान्य दिनों में 81 हजार रखा गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कॉटेज के माहौल को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का भी इंतजाम रहेगा।
नवीनता के इस प्रयास से महाकुंभ में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाओं का कीर्तिमान स्थापित होगा। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि 23 दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी का निरीक्षण करने के साथ डोम सिटी का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: शाहजहांपुर के जलालाबाद में दिन में भीख मांगकर रेकी और…
PM Modi Addresses Hala Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ' हाला मोदी'…
India News (इंडिया न्यूज)CM Will Give The Gift Of IT Park In Ujjain: उज्जैन के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड में गर्मी हासिल करने के लिए…
MP News: भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और…