India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के साथ महाकुंभ में शाही स्नान का आगाज हो चुका है। महाकुंभ जाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेस भी आगे आई है। नोएडा परिवहन निगम की बड़ी पहल की है। आस्था की डुबकी के लिए स्पेशल बस सेवा का इंतजाम किया है। प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए नोएडा डिपो से स्पेशल बसे मिलेंगी। नोएडा डिपो से कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
Maha Kumbh 2025: वाराणसी जानें वाली ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज, पकड़े गए तो होगा बड़ा एक्शन
नोएडा परिवहन निगम ने स्पेशल बसों प्रयागराज जाने के लिए तैयार किया है। एक बस में 52 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। इसी के साथ नोएडा परिवहन निगम ने 2 यात्रियों को फ्री यात्रा देना का ऐलान किया है। एक यात्री का नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 1085 रुपये का टिकट है। बता दें कि इससे पहले नोएडा से प्रयागराज के लिए रोडवेड की कोई बस नहीं जाती थी, लेकिन महाकुंभ के लिए रोडवेज ने महाकुंभ के लिए नोएडा डिपो ने यह सेवा शुरू की है। नोएडा सेक्टर- 35 बस डिपो से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल बसों को तैयार किया गया है। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जाने के लिए खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।
आगरा में कुंभ को लेकर GRP पुलिस एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रही है। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। GRP पुलिस कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इसी के साथ स्टेशनों पर RPF द्वारा चेकिंग करवाई जा रही है। यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसके लिए अथक प्रयास करवाए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आस्था की डुबकी, ‘योगी फोर्स’ की सिक्योरिटी टाइट | India News
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अमेठी 35 रोडवेज बस रफ्तार भरने वाली हैं। इसी के साथ बसों में GPS सिस्टम का भी इंतजाम किया जाएगा। इस सिस्टम से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान लोकेशन की पूरी जानकारी मिलती रहेगी। रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जायस बस स्टॉप व बाराबंकी-अयोध्या, सुल्तानपुर जिले से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगदीशपुर बस अड्डे से अलग से प्रयागराज संगम के लिए 2-2 बसें चलाई जाएगी। इसी के साथ अमेठी डिपो से सुल्तानपुर, कादीपुर और अमेठी बस अड्डे से 5-5 बसें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएगी। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति सहित सभी स्नान पर्व पर जिले से 35 बसें संचालित की जा रही है।
5 Bad Foods For Liver: शराब का नंबर तो है कोसो दूर! लिवर के लिए ये…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भनगर भारत ही नहीं, विश्व की आस्था का केंद्र…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने…
India News (इंडिया न्यूज), MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन…
Prank With Scammer: वॉइस आर्टिस्ट तान्या नांबियार को एक स्पैम कॉल आया। उसके बाद आवाज…
India News (इंडिया न्यूज),Sagar News: 14 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज (सागर) MP…