India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित महाकुंभ न सिर्फ धर्म और आध्यात्म का केंद्र है, बल्कि इस बार शिक्षा के क्षेत्र में भी नई पहल की जा रही है। महाकुंभ में श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने कुंभ प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की है।
महाकुंभ मेला 4,000 हेक्टेयर में बसा है, जहां देशभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस मेले को दिव्य और भव्य बनाने में जुटे हैं। इन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए, इसके लिए मेले के विभिन्न सेक्टरों में कुल 5 कुंभ प्राथमिक विद्यालय बनाए गए हैं।
इन कुंभ विद्यालयों में बच्चों को कक्षावार पढ़ाया जा रहा है। यहां स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे बच्चे आधुनिक तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा कुंभ आश्रम को क्रमिक रूप से संचालित किया है।शिक्षक मनीष यादव के अनुसार अब तक 117 बच्चों का नामांकन हो चुका है। इन बच्चों को विषयवार शिक्षा दी जा रही है। सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चों को हर जरूरी शिक्षण सुविधा प्राप्त हो।
महाकुंभ में श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए स्वच्छता कॉलोनियां बनाई गई हैं। यहां श्रमिकों को बेहतर रहने की सुविधा और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
महाकुंभ क्षेत्र में शिक्षा की यह पहल योगी सरकार की सोच और प्राथमिकता को दर्शाती है। सरकार का प्रयास है कि श्रमिकों के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें और उन्हें समृद्ध भविष्य की ओर ले जाया जा सके। महाकुंभ में धर्म, आध्यात्म और शिक्षा का यह अनूठा संगम समाज के विकास और समृद्धि के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 करोड़ रुपए की…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश सरकार ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर…
Akhand Bharat: सोशल मीडिया पर एक पुराना नक्शा वायरल हो रहा है, जिसे "न्यू वर्ल्ड…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के…
Anand Mahindra: 90 घंटे काम की बहस पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने…
India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा में एलएलबी के छात्र की 7वीं मंजिल से गिरकर…