India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को पहली बार प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। यह अवसर ऐतिहासिक होगा, क्योंकि अब तक महाकुंभ और माघ मेला की शुरुआत आमतौर पर जिला प्रशासन द्वारा की जाती रही है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी खुद गंगा पूजन कर इस महापर्व की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे, जहां उनका पहला कार्यक्रम शृंग्वेरपुर धाम में होगा। वहां पर वे निषादराज पार्क और भगवान राम तथा निषादराज की संगम मिलती प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अरैल पहुंचेंगे, जहां से निषादराज क्रूज में बैठकर संगम तक जाएंगे।
UP Weather Update: ठंड की शुरुआत धीमी, धूप निकलने के कारण ठंडक का असर काम, जाने तजा मौसम का मिजाज
संगम नोज पर एक सभा आयोजित होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 150 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गंगा पूजन भी करेंगे, जो महाकुंभ के इस आयोजन का अहम हिस्सा होगा। महाकुंभ-2025 की शुरुआत और प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक कदम से प्रयागराज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
पीएम ने युवाओं के लिए एक खास घोषणा भी की है। वे एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करेंगे, जिसके जरिए युवा ऐतिहासिक और विकसित भारत के लक्ष्यों को लेकर अपने विचार साझा कर सकेंगे। इस क्विज के विजेता को “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन अगले साल 11-12 जनवरी को होगा।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शनिवार को कड़ाके की ठंड से…
Benefits Of Ajwain Water: बड़ी से बड़ी पथरी को भी मॉम की तरह पिघलने की…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ…
Today Rashifal of 05 January 2025: साल के पहले रविवार को बन रहा है रवि…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…