India News  (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रील बनाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. वीडियो बनाते हुए दिखाई देने पर मोबाइल को जब्त किया जाएगा. मेले में स्नान करने के अखाड़ों के हजारों संत भी पहुंचेंगे. प्रशासन की तरफ से करोड़ों की लोगों के पहुंचने को लेकर भी व्यवस्था की योजना भी बनाई जा रही है.

तैयारियों के साथ साथ नई गाइडलाइंस

2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियों के साथ साथ नई गाइडलाइंस भी जारी की जा रही है. मेले में अबकी बार करोड़ों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है. वहीं कुछ अखाड़ों के संतो के आग्रह के बाद सीएम योगी ने कुंभ में रील बनाने पर भी पाबंदी लगा दी है. महंतो की तरफ से रील को बनाने को लेकर धार्मिक भावनाओं के आहत होने की दलील दी गई थी जिसके बाद प्रशासन से रील बनाने के प्रतिबंध को लेकर निर्देश दिए थे.

आश्रम में सीएम योगी राज में हुए कामों को लेकर भी जमकर तारीफ

मेले को लेकर जूना अखाड़ा के प्रमुख प्रेमा गिरी महाराज ने इंडिया न्यूज को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा की इस महाकुंभ मेले में जूना अखाड़ा समेत बहुत से अखाड़ों के संत शाही स्नान के लिए पहुंचेंगे . उन्होंने बातचीत के दौरान मौज गिरी आश्रम में सीएम योगी राज में हुए कामों को लेकर भी जमकर तारीफ की और मेले को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. आपकों बता दें की महाकुंभ मेले का आयोजन हर बारह साल में बाद किया जाता है, जिसमें कई करोड लोग शामिल होते हैं.

लालू ने PM मोदी को पहुंचाया सात समुंद्र पार! CM नीतिश और अमितशाह पर भी बोले…..

कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा ने जताया रोष, मल्लिकार्जुन खड़गे की कर डाली…