India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025: गोरखपुर में महाकुंभ 2025 और गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला के दृष्टिगत जिला आपदा प्रभारी एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आपदा विभाग द्वारा गोरखनाथ मंदिर परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में मकर संक्रांति पर्व पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

ED Action: हुलास पांडे के ठिकानों पर ED का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे गोरखनाथ

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु, बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। इस बार एक नया उपकरण आपको देखने को मिलेगा, जो किसी संजीवनी से कम नही है, ये रिमोर्ट आपरेटेड लाइफकेयर अगर आप कहीं डूब रहे है, तो वो खुद उस डूबने वाले व्यक्ति के पास जाएगा और उसे बचाएगा, जो अपने आप में नई चीज है, जिसको लेकर ग्राउंड से जायजा लिया।

Mahakumbh 2025: फर्जी वेबसाइट बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़! 4 आरोपी गिरफ्तार

भगदड़ से निपटने के लिए कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शासन के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें स्नान के दौरान भीम सरोवर में डूबने या मेला परिसर में आग लगने और भगदड़ के दौरान कैसे निपटा जाए, इसका जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा अभ्यास किया गया। इस दौरान लाइव मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें आग लगने के बाद तत्काल फायर सर्विस की बड़ी छोटी गाड़ी व पूरी टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर देगी, जिससे तत्काल किसी की भी जान बचाई जा सके।

बड़ा हादसा: राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा,हादसे की वजह आई सामने

स्वास्थ्य विभाग और जवान मौके रहेंगे तैनात

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग व सिविल डिफेंस के जवान भी मौके पर ही मौजूद रहने वाले हैं। इसको लेकर ग्राउंड से जायजा लिया जा रहा है। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के लगने वाले खिचड़ी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। इनके सुरक्षा को लेकर आज मॉक ड्रिल करके सुरक्षा का जायजा लिया गया। साथ ही हम कितने तैयार है इसकी भी जिला प्रशासन ने हकीकत जानी।