India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मानव उत्थान सेवा समिति के सद्भावना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। सम्मेलन में पहुंचकर CM ने वहां मौजूद श्रृद्धालुओं को संबोधित किया। CM योगी ने कहा कि सद्गुरु सतपाल महराज के गुरुदेव एक सिद्ध योगी थे, उनकी साधना ने भारत के सनातन धर्म की पवित्र परम्परा से आगे बढ़कर मानव कल्याण का जो मार्ग प्रशस्त किया।

Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

मानवता के लिए सनातन धर्म बढ़ रहा है

उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए देश और दुनिया में सनातन धर्म के मूल्यों को पूरी मजबूती के साथ स्थापित करने का काम सतपाल महराज इस सद्भावना सम्मेलन के माध्यम से कर रहे हैं। सनातन धर्म यह तेरा या मेरा का संकुचित भाव लेकर नहीं चलता, बल्कि वसुधैव कुटुम्ब की भावना लेकर चलता है और उसी सद्भावना का संदेश पूरी मानवता के लिए सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है।

बागपत में हाथरस जैसा भीषण हादसा! सामने आया घायलों का झकझोर देने वाला वीडियो

सनातन धर्म मानवता को मार्ग दिखाता

जब पूरी दुनिया में मानवता कराह रही है, तब सनातन धर्म विश्व मानवता को एक मार्ग दिखा सकता है और यह मार्ग इस सद्भावना सम्मेलन के माध्यम से, इस सम्मेलन में उपस्थित समुदाय और उपस्थित श्रद्धालुओं के माध्यम से मिल सकता है।

Mahakumbh 2025

मानवता की सेवा ही असली अमृत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपने व्यस्त कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम योगी सद्भावना सम्मेलन में हिस्सा लेने गए। मुख्यमंत्री ने सद्भावना सम्मेलन के उद्देश्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही असली महाकुंभ है। अपने संबोधन में सीएम ने यह भी बताया कि वह अपने आज के इस दौरे में एयरपोर्ट पहुंच गए थे स्टेट प्लेन में बैठने जा रहे थे।

Mahakumbh 2025

इन लोगों ने लिया सम्मेलन में हिस्सा

तभी उन्होंने सतपाल महराज से बात की तो पता चला कि उनका कार्यक्रम अभी चल रहा है, जिसके बाद वह एयरपोर्ट से वापस लौट आए और इस सम्मलेन में उनके साथ शामिल हुए। सम्मलेन में सतपाल महाराज के अलावा मां अमृता रावत और स्टॉल महराज के बेटे विभु और सुयश महराज भी मौजूद रहे। यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ थे।

दिल्ली चुनाव में AAP के साथ सड़कों पर उतरेंगे सपा सांसद, अखिलेश यादव भी करेंगे रोड शो

संत जब राजनीति में होता है तो राजनीति पवित्र हो जाती है

इस अवसर पर बोलते हुए सद्गुरु सतपाल माहराज ने दिव्य और भव्य महाकुंभ की व्यवस्था की सराहना करते हुए सीएम योगी का जिक्र किया और कहा कि संत जब राजनीति में होता है तो राजनीति निष्काम और पवित्र हो जाती है।