India News UP(इंडिया न्यूज), Mahakumbh: महाकुंभ-2025 को काफी भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल के रूप में भी प्रस्तुत करने की बड़ी तैयारी में है। लगभग 2 तक चलने वाले इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के साथ ही इस बार कुंभ 2019 की तर्ज पर कई बड़े विश्व रिकॉर्ड्स भी स्थापित किए जाएंगे। ये रिकॉर्ड्स कुंभ 2019 में बनाए गए रिकॉर्ड्स में सुधार भी करेंगे और सार्वजनिक गतिविधियों में जनभागीदारी की भावना को प्रोत्साहित भी करेंगे। आपको बता दें कि 2019 में इन गतिविधियों पर योगी सरकार ने 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे तो वहीं इस बार 5 करोड़ रुपए के बजट का प्राविधान भी है। इन रिकॉर्ड्स के जरिए यूपी की योगी सरकार पूरी दुनिया को ग्रीन और स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगी।
1.62 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार ने महाकुंभ-2025 के पावन अवसर पर आम लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पैमाने पर भी तैयारियां की हैं। इसी क्रम में जनसहभागिता के माध्यम से 4 गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित की योजना है। इन सभी गतिविधियों को विश्व रिकॉर्ड के रूप में स्थापित करने के लिए योगी सरकार की ओर से टोटल 4.87 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। इसमें गतिविधियों के प्रबंधन पर सवा 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि अन्य विकास कामो पर भी 1.62 करोड़ रुपए का खर्च होगा।बता दें कि इससे पूर्व 2019 कुंभ में भी कई बड़े विश्व रिकॉर्ड्स स्थापित किए गए थे, जिन पर योगी सरकार ने 3.53 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी खर्च की थी। इस तरह महाकुंभ 2025 में अनेक रिकॉर्ड्स के लिए आयोजित होने वाली गतिविधियों में 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी।
MP News: गाय को लेकर महिला क्यों पहुंची SDM ऑफिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान