India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सचिवालय में बैठक हो रही है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। बैठक के बाद सीएम योगी अपनी पूरी सरकार के साथ संगम में शामिल होंगे। यूपी सरकार की इस बैठक में ‘साहित्यिक’ की भी शुरुआत हो गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता असोसिएट ने कहा कि विधानमंडल की पहली बैठक 1988 में कांग्रेस सरकार कुंभ क्षेत्र में हुई थी।

‘बीजेपी महाकुंभ को सिर्फ अपने वोट का जरिया समझती’

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुंभ में संसदीय बैठक कर कांग्रेस की नकल तो कर सकती है लेकिन उसकी नियत ठीक नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 1988 को विधानमंडल दल की पहली बैठक में कांग्रेस सरकार कुंभ क्षेत्र में हुई थी, भाजपा सरकार उसकी नकल कर सकती है लेकिन भाजपा की नकल करने वालों की निश्चित प्रदेश के कल्याण के लिए कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी महाकुंभ को सिर्फ अपने वोट का जरिया समझती है।

‘परिषद् की बैठक होने जा रही है लेकिन नियत पर प्रश्न’

महाकुंभ में विधानमंडल दल की बैठक में नामांकन करने वाले लोग कभी भी अपनी नियत ठीक नहीं कर सकते। 8 जनवरी 1988 को कांग्रेस सरकार के दौरान कुंभ क्षेत्र में विधानमंडल की पहली बैठक हुई। आज भाजपा उनके वकील कर रही है। उसका नकल कर रही है। परिषद् की बैठक होने जा रही है लेकिन नियत पर प्रश्न है। हम कुंभ राशि वालों की आस्था पर नजर रखते थे। हम आस्था का स्वागत करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे सिर्फ और सिर्फ वोट के नजरिये से देखती है।

‘सरकार ने कुंभ के लिए व्यवस्था नहीं की’

उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार के संविधान पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए व्यवस्था नहीं की है। आप नकल कर रहे हैं। हमने वहां विधानमंडल की बैठकें आयोजित कीं, लेकिन भाजपा की बैठकें सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम आधारित बैठकें होंगी। जिससे समाज एकजुट नहीं होगा। कुंभ का काम समाज को मिलाना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज को रोशनी का काम करना है। ये नकलची अपने इरादे में सुधार नहीं कर सकते।