India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक के बाद सीएम योगी ने खुद इसकी जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निवेश के नए प्रस्ताव आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक नया प्राधिकरण बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और प्रदेश में नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाई जाएगी।
तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जिलों को मिलाकर विकसित किया जाएगा, इसी तरह प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक विकास क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो अहम होगा वो ये कि हम गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज को मिर्जापुर, मिर्जापुर को संत रविदास नगर होते हुए भदोही से जोड़ेगा, ये काशी चंदौली वाराणसी और गाजीपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से ये एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से जुड़ेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से ये बड़ा काम है।