India News (इंडिया न्यूज़ ), Mahakumbha 2025: महाकुंभ के पहले कुम्भ नगरी प्रयागराज के घाट अपने भव्य स्वरूप में दिखेंगे। योगी सरकार ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की तर्ज पर कुम्भ नगरी प्रयागराज के प्राचीन घाटों का पुनरुद्धार किया है। PM मोदी के आगमन के पहले यह बनकर तैयार हो जाएंगे। महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की गतिविधियां गंगा और यमुना के घाट पर होती हैं। घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने इन घाटों का कायाकल्प किया है। जल निगम के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन डिवीजन की तरफ से गंगा और यमुना नदी के इन 7 घाटों को नया स्वरूप दिया जा रहा है। आपको बता दें कि 11.01 करोड़ की लागत से घाटों का कायाकल्प हो रहा है और 11 दिसंबर को PM मोदी के आगमन के पहले यह काम पूरा होगा।
गंगा और यमुना नदी के जिन 7 घाटों का कायाकल्प हो रहा है, उनमें बलुआ घाट, कालीघाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट झूंसी, नागेश्वर घाट झूंसी, मौज गिरी घाट और पुराना अरैल घाट शामिल हैं। इन सभी घाटों का सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का कार्य पूरा हो चुका है। 11 दिसंबर तक फिनिशिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़े स्तर की सुविधा मिले इस लिहाज से घाटों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। वहीं इन घाटों को सुदंर और स्वच्छ बनाने के लिए हरित पट्टी को भी विकसित किया गया है। इन घाटों पर काशी की तरह छतरी, हाईमास्ट, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि, 15 जनवरी से प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगी हुई है। इस बार महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…