Mahant Narendra Giri Suicide Case
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि
कुछ देर में दी जाएगी भू समाधि
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष Mahant Narendra Giri के सोमवार को निधन के समाचार के बाद सभी हैरान रह गए थे। उनकी मौत को लेकर बुधवार को हुए पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आई, उसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। फांसी लगाने से ही मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई है।
5 डॉक्टरों की टीम ने किया दो घंटे तक पोस्टमार्टम (Mahant Narendra Giri Suicide Case)
शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे तक किया। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई और जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ अखाड़ों के पदाधिकारी और साधु संत मौजूद रहे। इसके बाद यहां से शव को लेकर संगम में स्नान के बाद मठ जाया गया। इस दौरान बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का बड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं। कुछ देर में नरेंद्र गिरि को भू समाधि दी जाएगी।
मठ में कुछ देर अंतिम दर्शनों को लेकर पार्थिर शरीर रखा गया
बता दें कि मठ में कुछ देर संतों और भक्तों के दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को सुसज्जित रथ पर रखकर अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा। जानकारी मिली है कि त्रिवेणी संगम पर पार्थिव शरीर को स्नान कराने के बाद मठ में भू समाधि दी जाएगी।
बाघंबरी गद्दी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव (Mahant Narendra Giri Suicide Case)
फूल- मालाओं से सजे रथ पर महंत नरेंद्र गिरि का शव शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ संगम पहुंचेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बाघंबरी गद्दी पहुंच गए हैं।