India News (इंडिया न्यूज़),Maharajganj News: महराजगंज जिले में धान की कटाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही पराली को लेकर शासन प्रशासन भी सख्त हो गया है। अब तक पराली जलाने पर 102 किसानों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा चुका है। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार गांव में पहुंचकर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पराली जलाने वाले किसानों को सम्मान निधि से वंचित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
HPU ने जारी किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम, चार वर्षीय यूजी डिग्री कोर्स लागू
जिले में करीब एक लाख 65 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई थी। चार माह बाद अब धान की कटाई शुरू हो गई है। खेतों में कंबाइन भी चलने लगी हैं। शासन की ओर से पराली जलाने पर रोक है। इसके बावजूद जिले में धान की कटाई शुरू होते ही पराली जलाई जा रही है। सैटेलाइट से पता चल रहा है कि किस गांव के किस खेत में पराली जलाई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर स्थलीय परीक्षण के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है और ग्राम प्रधानों को भी जवाबदेह बनाया है। अब यदि किसी गांव में पराली जलाई जाती है तो ग्राम प्रधान को इसकी सूचना लेखपाल को देनी होगी, जिसके बाद संबंधित किसान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
HPU ने जारी किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम, चार वर्षीय यूजी डिग्री कोर्स लागू
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सैटेलाइट से निगरानी की जा रही है। जिला स्तर पर एडीएम, तहसील पर एसडीएम व विकास खंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में कृषि, राजस्व, पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें और पराली जलाने की घटना प्रकाश में आने पर संबंधित किसान/कंबाइन हार्वेस्टर मालिक के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।
गुजरात में दो जगह बस पलटी, भीषण सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल
पराली जलाने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा 24 के तहत क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी। पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, बीडीओ व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीएम ने सभी एसडीएम को लेखपालों को सक्रिय करने तथा पराली जलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने उप निदेशक कृषि को क्षेत्रों में सचल दस्ते को प्रभावी ढंग से सक्रिय करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि न्याय पंचायत में गोष्ठी आयोजित की जाए तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाए। बीडीओ को प्रधानों के माध्यम से पराली को गोशालाओं में भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में हार्वेस्टर मालिकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
निचलौल क्षेत्र में 12 किसानों को नोटिस
निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने पराली जलाने के आरोप में अलग-अलग गांवों के 12 किसानों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद इन किसानों ने पराली जलाई है। हल्का लेखपालों की रिपोर्ट पर इन किसानों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के ग्राम बहरौली में एक किसान के खेत में पराली जलाई जा रही थी तो वह स्वयं वहां पहुंचे और आग बुझाई।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अजीबोगरीब मामला सामने…
Haryana School Blast: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई…
Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए…
India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…
Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने…
India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…