India News (इंंडिया न्यूज़),Maharajganj News: महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में सिलेंडर से फैली एलपीजी गैस में आग लग गयी और घर के बाहर अलाव के पास बैठे 8 लोग झुलस गये। आग लगने की घटना से हड़कम्प मच गया। आग से झुलसे ग्रामीणों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो गंभीर रूप से घायल बच्चियों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।
- महराजगंज में हुआ एलपीजी गैस हादसा
- 8 लोग बुरी तरह झुलसे
- घायलों का उपचार जारी
यह है पूरा मामला
आग की चपेट में आने से 6 बच्चियां, एक बुजुर्ग महिला समेत एक बच्चा झुलस गए । जानकारी के मुताबिक प्रमोद प्रसाद के घर पर खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होकर घर के बाहर जल रहे अलाव के सम्पर्क में आ गया और अलाव के आस पास लोगों को चपेट में ले लिया। अलाव के आसपास खेल रहे और आग सेंक रहे बच्चे और कुछ वयस्क उसकी चपेट में आकर झुलस गए।
गांव मे अफरा तफरी मची
इस घटना से गांव मे अफरा तफरी मच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर आगू पाया गया । गैस से आग लगने की सूचना पर घुघली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की हकीकत में जुट गयी है।
1992 में जब पीलीभीत में खालिस्तानियों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना की जानकारी जान कांप जाएगी रूप