India News (इंडिया न्यूज), Mainpuri News: वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी सतर्कता रखते हुए चिकित्सकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि बीमार मरीजों की देखभाल में अगर लापरवाही बरती गई तो लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद में यात्रियों के लिए NCRTC ने शुरू की मुफ्त शटल सेवा! जानें खबर
लापरवाही के चलते गई महिला की जान
इसके बावजूद भी सरकारी चिकित्सकों की लपरवाही कहीं न कहीं देखने को मिल ही जाती है, जिसके चलते बीमार मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के जिला चिकित्सालय में देखने को मिला है। जहां एक महिला ने चिकित्सक की लापरवाही से अपना दम तोड़ दिया है।
इंस्टाग्राम पर रिल्स देखने में मस्त डॉक्टर
आपको बता दे पूरा मामला थाना कोतवाली के मोहल्ला सुथियाना का जहां के रहने वाले गुरुशरण सिंह अपनी मां प्रवेश कुमारी को बीमार हालत में महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन डॉक्टर आदर्श सेंगर अपनी कुर्सी पर बैठे मोबाइल में इंस्टाग्राम, फेसबुक और रील्स देखने में मस्त थे।
सरकारी योजनाओं से जरूरतमंदों का जीवन हो रहा बेहतर, CM मोहन यादव ने गिनवाई उपलब्धियां
मरीज के बेटे को डॉक्टर ने मारा थप्पड़
हालत खराब देख तीमारदार ने उनसे कई बार मरीज को देखने की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर कुर्सी से उठने को राजी नहीं और नर्स व अन्य स्टॉप से मरीज को देखने के लिए कह दिया। जब महिला की तबियत ज्यादा खराब हुई तो महिला के साथ आए लोगों ने हंगामा किया, जिससे चिढ़कर डॉक्टर आदर्श सेंगर तेजी से उठे और उल्टा महिला के पुत्र को ही थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन तब तक उनकी मां की मौत हो चुकी थी। हंगामा बढ़ने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई, पुलिस के समझाने के बाद हंगामे को शांत करवाया।