India News (इंडिया न्यूज), Khelo India Games: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय वाराणसी के दौरे पर रहे। यहां पर सीएम योगी बीएचयू आईआईटी में चल रहे खेलो इंडिया खेलो के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे। यहां पर खेलो इंडिया में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कई बातों को रखा। उन्होंने यहां पर कहा कि गत 25 मई से आज 03 जून 2023 तक देश के 108 विश्वविद्यालयों के 4 हजार+ खिलाड़ियों ने अपने कौशल व सामर्थ्य से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ ‘खेलो इंडिया’ अभियान को जो गति दी है, वह अत्यंत ही अभिनंदनीय है।
सीएम ने कहा कि देश में खेल प्रतिस्पर्धा नई ऊंचाइयों को छूती हुई दिखाई दे रही है। पिछले 09 वर्षों में भारत के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने और मेडल प्राप्त करने में बढ़ोतरी हुई है। सीएम ने बीएचयू में कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ जुड़कर खेल के माध्यम से भारत के सामर्थ्य को वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को खोया है, उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दिवंगत आत्माओं के प्रति नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम के मिजाज ने…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा…
उत्तर प्रदेश में आने वाले सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।…
Petrol-Diesel Prices Today: आज यानी 19 जनवरी, 2025 के ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार को…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है।…