India News(इंडिया न्यूज)Young Girl Climbs Water Tank: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवती ओवरहेड पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा। इसके बाद पता चला कि वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप दिया है।
मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती मंगलवार दोपहर वहां बने ओवरहेड पानी की टंकी के ऊपर पहुंच गई। युवती को वहां देख परिजनों समेत ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर यूपी 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद मूसाझाग एसएचओ जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
पानी की टंकी पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा
लड़की को नीचे उतारने के लिए पुलिस और कुछ ग्रामीण भीड़ को दूर रखकर टंकी पर चढ़ गए। इस बीच लड़की नीचे कूदने की धमकी देती रही, लेकिन लोगों ने किसी तरह उसे समझाकर नीचे उतारा। जबकि ऊपर पहुंचने के बाद उसे पकड़ लिया गया। काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।
लोगों ने उसे समझाकर नीचे उतारा
लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। वह उझानी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। वह उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं। इसलिए आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प बचा है। पुलिस ने लड़की को समझाकर शांत किया। जबकि बाद में उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़की पानी की टंकी पर चढ़ गई है और आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई गई। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया। लड़की को उसके पति को सौंप दिया गया है।