India News (इंडिया न्यूज़), Mathura Accident: देश में आये नये-नये एक्सीडेंट का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला हावन बलदेव मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास ओमी की बगीची के समीप आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसके बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम बलदेव रोड पर ओमी की बगीची के समीप एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। उन दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे। बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र व पवन पुत्र मोहन सिंह मोटरसाइकिल से मथुरा के लिए जा रहे थे। तभी मथुरा से मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे आकाश पुत्र पूरन, राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम छोली थाना बलदेव की मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गईं।
घटना की सुचना जब पुलिस को दी गई। तब मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा। जिसमें सत्येंद्र ,आकाश ,राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पवन पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने कहा कि, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- चंद्रयान 3 की सफलता पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी को दी बधाई
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…