India News UP(इंडिया न्यूज),Mathura News: मथुरा में छाता कोतवाली क्षेत्र के बरसाना चौराहा स्थित कचौड़ी की दुकान पर पहुंची 13 वर्षीय किशोरी को कार सवार 3 युवकों ने अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परचित युवक ने किशोरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया। इसके बाद किशोरी को कार में डाल कर ले गए। किशोरी से 3 युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया और फिर बदहवास अवस्था में बरसाना पुल पर छोड़कर फरार हो गए।
डॉक्टरों ने की दुष्कर्म की वारदात पुष्टि
पीड़िता देर शाम घर पहुंची, यहां तबियत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात होने की पुष्टि की। परिजनों ने छाता कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते पीड़िता को निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।
Uttarakhand News: प्रशासन का चला मस्जिद पर बुलडोजर, इस कारण की गई कार्रवाई
एसपी ने लिया मामले पर संज्ञान
प्रात पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
Akhilesh Yadav: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, जानिए क्या कहा