India News UP(इंडिया न्यूज़),Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वारदात को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 16 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का एक भयानक मामला आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में सोमवार दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पड़ोसी गांव के लड़को ने दिया था घटना को अंजाम

थाना प्रमुख ने बच्ची की मां की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।  उनका आरोप था कि 11 अगस्त को उनकी बेटी खेत में गई थी, वहा  पड़ोसी गांव के आकाश और राम ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया ।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बच्ची की मां के शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, आरोपियों की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है।

Delhi Birth Rate: दिल्ली में जन्म दर में आई भारी गिरावट, आंकड़े हैरान कर देगी