India News (इंडिया न्यूज), Mathura Pataka Bazar: उत्तरप्रदेश के मथूरा से दर्दनाक घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राया कस्बा के पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसमें करीब 15 लोगों के झुलसने की भी ख़बर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। वहीं बचाव कार्य में लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है।
- एक घंटे तक स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पुहंची
- घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें
कुछ हीं मिनटों में फैली आग
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लगभग एक घंटे तक ना तो स्थानीय पुलिस मदद के लिए पहुंची और ना हीं एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां। जिसके कारण घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की उस पर काबू नहीं हो सका। यह घटना तब हुए जब दोपहर दो बजे के दौरान अचानक एक दूकान में आग गई। इसके कुछ हीं मिनटों बाद दूसरे में लगी और फिर पूरे बाजार में लपटें फैल गई। कई लोग इससे बच निकलें वहीं लगभग 15 लोग घटना के शिकार बने।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बता दें कि इस बाजार में कुल 22 दुकानें लगाई गई थी। वहीं आग बुझाने के लिए यहां समुचित इंतजाम नहीं किया गया था। साथ ही प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के कारण लोगों में गुस्सा का भी माहौल बना है। इस घटना के बाद दिवाली के त्योहार में खुशीयां मना रहें लोगों के जीवन में अचानक अंधेरा छा गया।
Also Read:
- MP Election 2023: चुनाव की तैयारी में सीएम शिवराज भूलें त्योहार, लोगों ने किया समर्थन
- Diwali Bonus: दिवाली पर नहीं मिले बोनस तो कर्मचारियों ने किया मालिक का कत्ल, हुए कार लेकर फरार
- Israel Hamas War: उत्तरी गाजा पर खत्म हुआ हमास का नियंत्रण, त्रासदी से जूझ रहे अस्पताल