उत्तर प्रदेश

Mathura Pataka Bazar: धूं-धूं कर जलता रहा मथूरा का पटाखा बाजार, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, अग्निकांड में 15 लोग झुलसे

India News (इंडिया न्यूज), Mathura Pataka Bazar: उत्तरप्रदेश के मथूरा से दर्दनाक घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राया कस्बा के पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसमें करीब 15 लोगों के झुलसने की भी ख़बर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। वहीं बचाव कार्य में लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है।

  • एक घंटे तक स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां नहीं पुहंची
  • घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें

कुछ हीं मिनटों में फैली आग

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लगभग एक घंटे तक ना तो स्थानीय पुलिस मदद के लिए पहुंची और ना हीं एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां। जिसके कारण घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की उस पर काबू नहीं हो सका। यह घटना तब हुए जब दोपहर दो बजे के दौरान अचानक एक दूकान में आग गई। इसके कुछ हीं मिनटों बाद दूसरे में लगी और फिर पूरे बाजार में लपटें फैल गई। कई लोग इससे बच निकलें वहीं लगभग 15 लोग घटना के शिकार बने।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि इस बाजार में कुल 22 दुकानें लगाई गई थी। वहीं आग बुझाने के लिए यहां समुचित इंतजाम नहीं किया गया था। साथ ही प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के कारण लोगों में गुस्सा का भी माहौल बना है। इस घटना के बाद दिवाली के त्योहार में खुशीयां मना रहें लोगों के जीवन में अचानक अंधेरा छा गया।

Also Read:

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

44 minutes ago