India News (इंडिया न्यूज), Mathura Pataka Bazar: उत्तरप्रदेश के मथूरा से दर्दनाक घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राया कस्बा के पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसमें करीब 15 लोगों के झुलसने की भी ख़बर है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। वहीं बचाव कार्य में लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लगभग एक घंटे तक ना तो स्थानीय पुलिस मदद के लिए पहुंची और ना हीं एंबुलेंस-अग्निशमन की गाड़ियां। जिसके कारण घटना में घायल हुए लगो दर्द से तड़पते रहें। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की उस पर काबू नहीं हो सका। यह घटना तब हुए जब दोपहर दो बजे के दौरान अचानक एक दूकान में आग गई। इसके कुछ हीं मिनटों बाद दूसरे में लगी और फिर पूरे बाजार में लपटें फैल गई। कई लोग इससे बच निकलें वहीं लगभग 15 लोग घटना के शिकार बने।
बता दें कि इस बाजार में कुल 22 दुकानें लगाई गई थी। वहीं आग बुझाने के लिए यहां समुचित इंतजाम नहीं किया गया था। साथ ही प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के कारण लोगों में गुस्सा का भी माहौल बना है। इस घटना के बाद दिवाली के त्योहार में खुशीयां मना रहें लोगों के जीवन में अचानक अंधेरा छा गया।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…