India News UP(इंडिया न्यूज़),Mathura Refinery Blast: यूपी के मथुरा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंगलवार देर शाम को इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। जिसकी आवाज 1 Km दूर तक सुनाई दी। पुलिस मौके पर हैं, 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
40 दिन के शटडाउन के बाद शुरू होते ही हादसा
मंगलवार देर शाम को मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। बताया गया कि इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया।
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर, एलजी ने होम गार्डों की नियुक्ति के दिए निर्देश
हादले में 10 लोग घायल
जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे के बाद करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ICU में इलाज चल रहा है। फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है।
ब्लास्ट के कारणों की छानबीन कर रही पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। इस ब्लास्ट के कारणों की छानबीन की जा रही है। फिलहाल रिफाइनरी प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
UP Weather: बरेली, पीलीभीत समेत UP के इन जिलों में कोहरे का अटैक, इस दिन से ठंड मचाएगी आफत!