India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या 2025 स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। योगी सरकार ने लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक और बलों की तैनाती की है। संगम क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर एंटी-ड्रोन सिस्टम से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ के लिए फर्रुखाबाद से रोजाना 40 बसें होती हैं रवाना, कल संगम घाट पर लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़

पैरामिलिट्री और आपातकालीन सेवा दल तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1 लाख पुलिसकर्मियों और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। SDRF, NDRF और फायर ब्रिगेड के साथ ही महिला कमांडो, घुड़सवार पुलिस और स्नाइपर्स भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। संगम नोज पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस टीमों को भी तैनाती किया गया है।

कैमरों से रखी जाएगी पैनी नजर

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए 2750 AI-आधारित CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसी के साथ, 100 BMD स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि लोगों को समय-समय पर जरूरी जानकारी मिलती रही। इसी के साथ, मेला क्षेत्र को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने और 155 चौकियों में बांटा गया है। हर इलाके में BDDS और एंटी-सबोटाज टीमें मौजूद रहेंगी। सुरक्षा घेरा और मजबूत बनाने के लिए NSG और ATS कमांडों को भी तैनात किया गया हैं।

‘कर्तव्य पथ पर महाकुम्भ’ लोगों की पहली पसंद, पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड कैटेगरी में यूपी ने पाया पहला स्थान

जल में भी सुरक्षा के इंतजाम

आपको बता दें कि स्नान के दौरान गंगा और यमुना में 100 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात किए जाएंगे। संगम क्षेत्र में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। मेला प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर इस बार के महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान होने जा रहा है, जिसमें अखाड़ों के अमृत स्नान के अलावा करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी संगम स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति सुरक्षित और सुगम स्नान कर सके। भक्तों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।