India News (इंडिया न्यूज), Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। ज्योतिषों के अनुसार, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर पितरों को तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचकर सरयू में स्नान कर दान कर पुण्य करेंगे।
मौनी अमावस्या की तैयारी में जुटा प्रशासन, घाटों पर भीड़ को रोकने के लिए यूपी सरकार ने दिए ये निर्देश
10 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे अयोध्या
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंचने की संभावना है। इस साल मौनी अमावस्या का स्नान 29 जनवरी को होने वाला है। मौनी अमावस्या पर 10 लाख से अधिक लोगों के अयोध्या पहुंचने वाली है, लेकिन उससे पहले ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। हर दिन 3 से 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा राम मंदिर में वीआईपी पास की सुविधा भी बंद रहेगी।
VIP दर्शन और आरती पर लगी रोक
आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन राम मंदिर में VIP दर्शन और आरती पास पर रोक लगा दी गई है। रहेगी। वीआईपी दर्शन के लिए सुगम और विशिष्ट दर्शन पास जारी किए जाते हैं। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान के बाद भी दो-तीन दिन तक अयोध्या में भारी भीड़ रहने की संभावना है। प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान करने और मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन करने अयोध्या आएंगे। मौनी अमावस्या के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए अयोध्या डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।