उत्तर प्रदेश

राजनीतिक चंदे के बहाने मायावती ने BJP-कांग्रेस पर बोला हमला, जानिए क्या कहा?

India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर बीजेपी और सपा पर हमला बोला है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि पार्टी पूंजीपतियों से भारी चंदा लेती है और उनका विरोध करके संसद नहीं चलने देती. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दोहरा चरित्र दिखाती है।

MP Crime News: मुरैना में बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई, 28 घरों से हीटर जब्त, 8 पर केस दर्ज

राजनीतिक चंदे को लेकर बसपा प्रमुख का हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देश में अधिकांश पार्टियां बड़े पूंजीपतियों और धनवान लोगों के धनबल के सहारे ही अपनी राजनीतिक गतिविधियां चलाती हैं और चुनाव आदि लड़ती हैं, जैसा कि वर्ष 2023-24 में उन्हें मिलने वाली अपार धनराशि के आंकड़ों से साबित होता है, जो उनके धनवानों के हितैषी और गरीब व किसान विरोधी होने का मुख्य कारण है।

किसको कितना चंदा मिला?

मायावती ने आगे लिखा, मीडिया के अनुसार वर्ष 2023-24 में भाजपा को पहले, बीआरएस को दूसरे और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर करोड़ों-अरबों रुपए का चंदा मिला है, जबकि बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने गरीब कार्यकर्ताओं की गाढ़ी कमाई पर निर्भर है। इसलिए वह समर्थन और इशारों-इशारों में पाक-साफ है।

दोहरे चाल और चरित्र का पर्दापाश

इससे कांग्रेस के दोहरे चाल, चरित्र और चेहरा का भी पर्दाफाश होता है कि वह पूंजीपतियों का विरोध करके संसद अवरोध करती है किन्तु उन्हीं धन्नासेठों से धन लेकर पार्टी चलाती है और सरकार बनने पर उन्हें लाभ पहुँचाने का कार्य करती है, जो इनकी राज्य सरकारों के कार्यकलापों से स्पष्ट है।

बाबा साहब के अनुयायियों की हो रही उपेक्षा

इसी तरह भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मामले में भी सरकार उनकी और उनके अनुयायियों की उपेक्षा और अनादर करती है, बल्कि अपने वोटों के स्वार्थ के लिए तमाम तरह की भ्रामक राजनीति भी करती है, जिससे लोगों को हमेशा सावधान रहने की जरूरत है।

आशिकी के सनक में शादीशुदा प्रेमिका का किया ये हाल, नाले में मिला..जानें पूरा मामला

Ashish kumar Rai

Recent Posts