India News (इंडिया न्यूज) Mayawati: बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है, हालांकि आकाश आनंद को माफ तो कर दिया गया है लेकिन उन्हें उत्तराधिकारी की कुर्सी नहीं दी गई है। आकाश ने आज सार्वजनिक तौर पर मायावती से अपने पूर्व पति से माफी मांगी थी और कहा था कि वह अपने ससुराल वालों से दूरी बनाए रखेंगे, जिसके बाद अब मायावती ने उन्हें पार्टी में वापस लेने का ऐलान कर दिया है, हालांकि मायावती आकाश आनंद के ससुर से साफ तौर पर नाराज दिखीं।
बीएसपी सुप्रीमो ने अपने भतीजे को माफी दिलाने के लिए एक्स का सहारा भी लिया और एक पोस्ट में लिखा- “आकाश आनंद ने आज एक्स पर अपनी चार पोस्ट में सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार करने और वरिष्ठों को पूरा सम्मान देने तथा अपने ससुर की बातों में न आकर बीएसपी पार्टी और आंदोलन के लिए अपना जीवन समर्पित करने के मद्देनजर उन्हें एक और मौका देने का फैसला लिया गया है।
बीएसपी से निकाले जाने से पहले आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी थे, लेकिन इस बार उन्हें यह पद नहीं मिलेगा। मायावती ने इस बारे में लिखा- “वैसे मैं अभी स्वस्थ हूं और जब तक पूरी तरह स्वस्थ हूं, मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह पूरे तन-मन से पार्टी और आंदोलन के लिए काम करती रहूंगी। ऐसे में किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाने का सवाल ही नहीं उठता। मैं अपने फैसले पर अडिग हूं और रहूंगी।
मायावती ने लिखा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद आकाश लगातार लोगों से संपर्क कर अपनी सभी गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं और भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराने की बात कह रहे हैं और आज उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार कर लिया है और अपने ससुर की बातों पर अब और अमल न करने का संकल्प व्यक्त किया है। लेकिन आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां माफ करने लायक नहीं हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के अलावा आकाश का करियर बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उन्हें माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता।