India News UP(इंडिया न्यूज),Mayawati News: मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा मुखिया मायावती को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज की होने वाली इस बैठक में यूपी और देशभर के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इस बैठक में राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती साल 2003 से लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इस बार भी उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब बीएसपी ने पहले ही आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था तो फिर वह अब भी अपनी पार्टी का अध्यक्ष क्यों बनना चाहते हैं?
मायावती ने सोमवार को एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह फिलहाल राजनीति से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभाती रहेंगी। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने के बावजूद मायावती बसपा की सबसे मजबूत अध्यक्ष बनकर उभर सकती हैं। इसके पिछे कई कारण माने जाते हैं।
MP Govt: राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिल कर बनाएंगी ‘श्री कृष्ण गमन पथ’
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि भले ही बसपा इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हो लेकिन मायावती की स्वीकार्यता कम नहीं है। आज भी वो दलितों की सबसे बड़ी नेता कही जातीं हैं। यही नहीं दलितों को भी उन पर पूरा भरोसा है। दूसरे दलों के नेता भी उनका सम्मान करते हैं। यही नहीं जब दूसरे दलों से गठबंधन की बात होती है तो भी बड़े से बड़े दल आगे बढ़कर उनसे ही बात करते हैं।
Head Constable Suicide Case: हेड कांस्टेबल के आत्महत्या मामले में होगी CBI जांच, जानें पूरा मामला
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…