India News UP(इंडिया न्यूज),Mayawati News: मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा मुखिया मायावती को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज की होने वाली इस बैठक में यूपी और देशभर के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इस बैठक में राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती साल 2003 से लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इस बार भी उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब बीएसपी ने पहले ही आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था तो फिर वह अब भी अपनी पार्टी का अध्यक्ष क्यों बनना चाहते हैं?
मायावती ने सोमवार को एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह फिलहाल राजनीति से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभाती रहेंगी। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने के बावजूद मायावती बसपा की सबसे मजबूत अध्यक्ष बनकर उभर सकती हैं। इसके पिछे कई कारण माने जाते हैं।
MP Govt: राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिल कर बनाएंगी ‘श्री कृष्ण गमन पथ’
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि भले ही बसपा इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हो लेकिन मायावती की स्वीकार्यता कम नहीं है। आज भी वो दलितों की सबसे बड़ी नेता कही जातीं हैं। यही नहीं दलितों को भी उन पर पूरा भरोसा है। दूसरे दलों के नेता भी उनका सम्मान करते हैं। यही नहीं जब दूसरे दलों से गठबंधन की बात होती है तो भी बड़े से बड़े दल आगे बढ़कर उनसे ही बात करते हैं।
Head Constable Suicide Case: हेड कांस्टेबल के आत्महत्या मामले में होगी CBI जांच, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…