India News ( इंडिया न्यूज),Mayawati: बहुजन समाज पार्टी ने पाकिस्तान में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के सेना के कदम की सराहना की। उन्होंने इसे पाकिस्तान के खिलाफ शानदार कार्रवाई बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और जनहित के लिए समय-समय पर ऐसी आतंकवाद विरोधी एक्शन बेहद जरुरी है।
मायावती ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा उठाया गया कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, बल्कि यह हमारे सुरक्षा बलों के साहस और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। पाक की ओर से बार-बार न्यूक्लियर हमले की धमकियों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को इन गीदड़भभकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सरकार और सेना को पूरी आजादी मिलनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत इस मुद्दे पर अमेरिका या किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता। कश्मीर में किसी बाहरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है और यह भारत का आंतरिक मामला है।
बता दें, इससे पहले 15 मई को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वीरता पर पूरा देश एकजुट है और गर्व करता है। ऐसे में सेना को धर्म और जाति के आधार पर आंकना/विभाजित करना बेहद अनुचित है। इसे लेकर जो गलती बीजेपी के मंत्री ने की, वही गलती आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भी की है, जो बेहद शर्मनाक और निंदा करने लायक है।