India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे। राहुल गांधी हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलेंगे ।  अब इस पर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब दा. भीमराव अंबेडकर का अनादर/अपमान और उनकी करोड़ों अनुयायिओं के प्रति हीन भावना का लाजवाब परिणाम है परभणी जैसिथ एलिजाबेथ का अनादर/अपमान। साबित करें कि कांग्रेस और भाजपा आदि कोई अपने सच्चे हितैषी नहीं, बल्कि नीति में खोटे हैं।

परभणी का मामला क्या है?

प्रमुख प्रमुख ने कहा कि इसी तरह के कट्टरपंथियों द्वारा संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बीएसपी द्वारा कल देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांति पूर्ण हड़ताल-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है। बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी है।

प्रियंका चोपड़ा का पति बनने वाला था ये सिंगिंग सुपर स्टार, कुछ इस कदर किया इंतजार, 7 साल बाद हटा इस राज से पर्दा!

कहा कि एसपी बी का अंबेडकर आत्म-सम्मान का आंदोलन ‘बहुजन समाज’ को वोट के माध्यम से शासक वर्ग बनाने का राजनीतिक मिशन है, जबकि अन्य पार्टियाँ केवल अज्ञात विचारधारा के अनुरूप अंबेडकरवाद का ढोंग करती रहती हैं। दलित/बहुजन के हितों में तीसरे मुंह में राम बगल में छुरी जैसी है।

बता दें कि मराठवे क्षेत्र में परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त होने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।

Govt School Exam Time Table: मपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं सरकारी स्कूलों की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, दिव्यांग छात्रों को मिलेगी विशेष सुविधा