India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati targeted BJP and Congress: कुछ राज्यों जैसे कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पार्टियां जनता को लभाने में लग गई हैं जहां कल कांग्रेस नेता प्रियंका गंधी ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अब उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए बयान बाजी शुरू कर दी है। मयावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों उपेक्षा कर रही हैं।

दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी व हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है। इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं।”

पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर शोषण

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा, “राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर हम आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें – AIR India: महिला मित्र को बुलाया कॉकपिट में, दो पायलटों को निलंबित किया गया, पिछले महीने भी हुई थी ऐसी घटना