Mayawati’s allegation, SP disrespected saints and gurus of Dalit and backward: मायावती का आरोप, सपा ने दलित व पिछड़ों के संतों व गुरुओं का किया तिरस्कार

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Mayawati’s Allegation बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर आरोप जड़ दिए। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देश के महान दलित व पिछड़ों के संतों तथा गुरुओं का तिरस्कार किया है। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित विधायकों के बीते दिनों समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती लगातार सपा पर हमलावर हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट से समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया।
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही दलितों व पिछड़ों में जन्मे महान संतों, गुरुओं की तिरस्काती रही है। उन्होंने कहा कि इसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में से बनाया गया अम्बेडकर नगर है। भदोही को नया जिला संत रविदास नगर बनाने का भी विरोध किया तथा इसका नाम भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बदल दिया था।

Mayawati’s Allegation  द्वेष कारण बदले नाम

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के अनेकों संस्थानों व योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण समाजवादी पार्टी की सरकार ने बदले थे। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी से उनकी व उनके मानने वालों के प्रति आदर-सम्मान व सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे अब यह पार्टी इनके वोट की खातिर कितनी भी नाटकबाजी क्यों ना कर ले। जनता को इनके मंसूबों को समझना पड़ेगा।

Mayawati’s Allegation बसपा निष्काषित नुकसान पहुंचाएंगे

इससे पहले भी मायावती ने कहा था कि बसपा व अन्य विरोधी पार्टियों के भी निष्कासित लोगों को समाजवादी पार्टी में शामिल करने से इस पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढने वाला नहीं है। इससे यह और भी घटता व कमजोर होता चला जाएगा। सपा को यह मालूम होना चाहिये कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से, इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं। इनमें से भी अब तो बसपा के सम्पर्क में हैं। वैसे भी वह चुनाव में अन्दर-अन्दर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं।

Haryana Deputy Cm Press Conference प्रत्येक ब्लॉक में बनेंगे ‘एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क’

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

Bihar Bypolls Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग! जानें पल-पल का अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…

13 seconds ago

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago