India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उन्हें सौंपे गए कार्यों को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी खुले में मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसका अनुपालन हर हाल में कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आते हैं। इसके लिए हमें हर स्तर पर अपनी तैयारियां पूरी रखनी होंगी। परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिह्नित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, सफेद पट्टी मार्किंग करने, मोहनसराय, रिंग रोड समेत शहर के सभी प्रवेश मार्गों के साथ ही शहर के अंदर और बाहर दिशा सूचक लगाने की जिम्मेदारी दी गई।
उन्होंने कहा कि हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि स्थानों पर सुविधानुसार स्थान चिन्हित कर अस्थायी बस स्टैंड बनाए जाएं। इससे शहर में अनावश्यक जाम की स्थिति नहीं बनेगी। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि साइन बोर्ड लगवाएं, गलियों में गंदगी न हो, शहर की नियमित सफाई हो। खाद्य सुरक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई कि होटलों, दुकानों, ठेलों आदि पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गहन जांच कर उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को जर्जर तारों को बदलने तथा ट्रांसफार्मर के खंभों को प्लास्टिक से ढकने के निर्देश दिए।
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या…
India News(इंडिया न्यूज़) Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अमृत…
India News (इंडिया न्यूज), Up News: उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला…
Bonnie Blue Controversy: अडल्ट कंटेंट बनाने वाली अभिनेत्री बोनी ब्लू ने हाल ही में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Rape News: मध्यप्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो…
India News(इंडिया न्यूज़) Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक 'संस्कृति…