India News (इंडिया न्यूज), Meerut Boys Rape: देश में जहां एक तरफ महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब ऐसा लग रहा है, दरिंदे अब अपने हैवानियत की जद में लेने से नाबालिग लड़कों को भी नहीं बख्शेंगे। दरअसल, यूपी के मेरठ जिले से दरिंदगी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति पर गांव के कई नाबालिग लड़कों के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने बताया कि व्यक्ति ने उनके अश्लील वीडियो बनाए और इन वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था। वहीं इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ किशोरों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए।

हैवानियत की सारी हदें पार

दरअसल, आरोप है कि व्यक्ति ने गांव के दर्जनों किशोरों और युवकों के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो भी बनाए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक वह पकड़ा नहीं जा सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव से फरार हो गया है। केस के मुताबिक 6 बच्चों के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है। लेकिन गांव के लोगों के मुताबिक यह संख्या इससे कहीं ज्यादा है। लोगों का कहना है कि आरोपी ने गांव के ही 50 से 100 युवकों/बच्चों को अपना निशाना बनाया है। वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी प्राइवेट कमरे में सीसीटीवी लगाकर नाबालिगों से दुष्कर्म करता था, फिर अश्लील वीडियो दिखाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठता था।

Nabanna Protest में शुरू हो गया बवाल, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, हंगामे का वीडियो देख दिल दहल उठेगा

पुलिस ने क्या कहा?

मेरठ के एसपी (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना सरूरपुर के गांव में कुछ वीडियो सामने आए थे। जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति बच्चों के साथ कुकर्म कर रहा है। जानकारी होने पर 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। आरोपी अभी फरार है। जिन लोगों के साथ घटना हुई है उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है।

UP Politics: अखिलेश यादव के बैंक बैलेंस को लेकर BJP का बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा?