India News UP (इंडिया न्यूज),Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। हालांकि अब भी घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सभी फंसे लोगों को निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मकान गिरने से 9 लोगों की मौत
इस पूरी घटना पर बात करते हुए मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग अब भी मलबे में दबे होने की खबर है। घटना स्थल पर बचाव का कार्य जारी है। वहीं सभी घायलों का इलाज हो रहा है।
सभी घायल इस अस्पताल में भर्ती
आज सुबह राज्य राहत आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया, “एक घर के अचानक ढह जाने से 15 लोग मलबे में दब गए।” अब तक कुल 13 लोगों को मलबे से बचाया गया है, जिनमें से नौ की मौत हो गई है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पांच घायल हो गए। “रूबल से अवशेषों को बचाने के प्रयास फिलहाल जारी हैं।”
UP Weather: सावधान! UP के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
शनिवार देर शाम को हुई घटना
अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार शाम को हुई और सूचना तुरंत आपातकालीन सेवाओं को दे दी गई। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी.के. सहित वरिष्ठ अधिकारी। ठाकुर, संभागीय आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. बचाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए विपिन थड़ा मौके पर पहुंचे।
UP News: बारिश के कारण फसल हो गई है खराब? तो इस नंबर को डायल करने पर मिलेगा फसल का पूरा मुआवजा