India News (इंडिया न्यूज)Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। मेडिकल जांच में मालूम चला है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। अल्ट्रासाउंड में पुष्टि हुई है कि वह करीब 4 से 6 सप्ताह की गर्भवती है। इस खबर के बाद जेल प्रशासन ने कहा है कि अब उसे गर्भवती कैदियों के लिए तय विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें नियमित जांच, पोषण संबंधी मदद और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निगरानी शामिल है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक मुस्कान को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में ले जाया गया था। जांच के बाद उसे करीब डेढ़ बजे वापस जेल लाया गया। जेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि गिरफ्तारी के बाद से उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने नहीं आया है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया- ’12 अप्रैल को सुबह तकरीबन 11:45 बजे मुस्कान को पुलिस टीम और फार्मासिस्ट की देखरेख में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जांच के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे उसे वापस जेल लाया गया। इस दरम्यान वह तकरीबन 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही।
बता दें कि 19 मार्च को मुस्कान और उसके दोस्त साहिल शुक्ला को अरेस्ट किया गया था। आरोप है कि उन्होंने सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में छिपा दिए थे। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। बाद में मुस्कान ने परिवार के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद दोनों पकड़े गए। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच चल रही है।
जहां एक तरफ हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है, वहीं दूसरी तरफ सौरभ राजपूत के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी है। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा- ‘अगर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे गोद लेंगे और अपने बच्चे की तरह पालेंगे। वह हमारे खून का हिस्सा है।’ हालांकि मुस्कान के परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, मुस्कान के परिवार से कोई भी उससे मिलने नहीं आया है, जबकि साहिल शुक्ला की दादी पुष्पा उससे दो बार मिलने आई थीं। वह उसके लिए कपड़े और फल भी लेकर आई थीं।