मेरठ/यूपी (Meerut News: Big accident due to falling of lentar near DPS school of Daurala, Meerut) मेरठ के दौराला के डीपीएस स्कूल के पास लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है यहां पर 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है और 5 लोगों की दबकर मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं दूसरी तरफ मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं आसपास के थाने से फोर्स को बुलाया गया है और दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं।
- कोल्ड स्टोरेज में चल रही था निर्माण का कार्य
- सीएम योगी ने लिया संज्ञान
कोल्ड स्टोरेज में चल रही था निर्माण का कार्य
इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर लेंटर पर खड़े थे लेकिन अचानक लेंटर गिर गया। इस लेंटर के गिरने की तेज आवाज आई थी जिसे सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मजदूरों को मलबे से निकाला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया इसके लिए नगर पंचायतों से जेसीबी भी बुलाई है और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मौके पर एनडीआरएफ पुलिस और अन्य रेस्क्यू बल को तैनात किया गया है जेसीबी से मलबा हटाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने का आदेश दिया है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है,सीएम के निर्देश पर मौके पर एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: पालक या दूध किससे मिलता है शरीर को अधिक कैल्शियम? यहां जानिए सही बात