India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के घंटाघर बाजार के पास से एक ई-रिक्शा गुजर रहा था, जिसके अंदर स्कूल के तीन छात्र बैठे हुए थे। अचानक से चलते ई-रिक्शा में आग लग गई। दोनों छात्रों ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक छात्र और ई-रिक्शा चालक आग से झुलस गया। देखते ही देखते ई-रिक्शा में इतनी भयंकर आग बढ़ गई कि बिल्कुल आग का गोला बन गया, वहां मौजूद लोगों ने छात्र और चालक को जैसे-तैसे आग की चपेट से बचाया। हादसे के बाद रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
चलते ई-रिक्शा में लगी आग
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के घंटाघर बाजार का है। जहां से एक ई रिक्शा जा रहा था। रिक्शे में तीन स्कूली छात्र बैठे हुए थे। अचानक से ई-रिक्शा में आग लग गई, जिसमें से दो छात्रों ने ई-रिक्शा में से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक छात्र और ई-रिक्शा चालक उसकी चपेट में आ गए। सूचना पाकर थाना दिल्ली गेट पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर रिक्शा चालक और छात्र को आग की चपेट से बाहर निकालना, जिसके बाद वह काफी झुलस गए।
आगे की चपेट में छात्र
ई-रिक्शा में लगी आग को देख आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने जैसे-तैसे करके आग के चंगुल से छात्र और चालक को छुड़ाया और पुलिस ने उनका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।