India News UP (इंडिया न्यूज़), Meerut News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर का कहना है कि न तो बटेंगे और न हारेंगे। पीडीए पूरी तरीके से तैयार है और अब कोई दिक्कत, पेरशानी नहीं होगी। सीएम योगी ने जो बयान दिया है वो सोच समझकर दिया होगा, वे एक बड़े नेता हैं। इसलिए न हम बटेंगे और न ही हारेंगे बल्कि अब हर चुनाव जीतेंगे ही। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बीजेपी के नेताओं को लपेटे में लिया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने ये कहकर चौका दिया कि सीएम योगी के इस बयान का स्वागत करता हूं, लेकिन तुरंत ही इस पर कटाक्ष भी कर दिया। मंजूर ने कहा कि सीएम योगी का ये कहना है कि बटेंगे तो कटेंगे, बिल्कुल सही तो है, मैं स्वागत करता हूं, लेकिन तभी बोले न हम बटेंगे और न ही हारेंगे, बीजेपी को अब जनता चुनाव जीतते नहीं देखना चाहती, इसलिए न तो हम बटेंगे और न चुनाव हारेंगे, हम अब हर चुनाव जीतेंगे। बीजेपी के झूठे वादे से लोग अब परेशान हो चुके हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए पब्लिक ने रास्ता साफ कर दिया है।
यूपी विधानसभा उपचुनावआने वाले हैं, 10 सीटों पर उपचुनाव होगे और ऐसे में नेताओं के बड़े-बड़े बयान सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि 10 की 10 सीट पीडीए ही जीतेगा। उन्होंने बीजेपी के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का जिक्र करते हुए कहा कि इतने शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्री मुजफ्फरनगर में हार गए, क्या कभी किसी ने सोचा था. कैराना, मुजफ्फरनगर में पीडीए का फॉर्मूला सफल रहा और यही हाल यूपी विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर होगा। सब चुनाव जीतेंगे अब कोई भी चुनाव हारने का काम ही नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो तो लोकसभा चुनाव में कुछ अधिकारियों ने गडबड़ी कर डाली, वरना जीत का आंकडा यूपी में 40 सीट को पार कर जाता।
शाहिद मंजूर से वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ से लखनउ तक चलने पर सवाल किया तो बोले, अच्छी बात है, बढ़िया काम की तारीफ होनी चाहिए, वंदे भारत चल रही है, लेकिन क्या पुरानी ट्रेनों में शामिल नौचंदी और संगम में जनरल कोच बढ़ेंगे और सेंकेंड क्लास की सीट भी बढ़ेगी क्या? क्या इन दोनों ट्रेनों की स्थिति सुधरेगी। नई ट्रेन चलना अच्छी बात है, लेकिन पुरानी पर भी तो ध्यान देना भी जरूरी है।
Employment News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! UP में लाखों नौजवानों को मिलेगी सरकारी नौकरी
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…