India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: Meerut News: यूपी के मेरठ में लंबे समय से लोगों को परेशान कर रहे स्कूटी सवार थप्पड़बाज को आखिरकार नौचंदी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी भी बरामद कर ली है।
Mahakumbh 2025: ‘महाकुम्भ पर्व है इसे मेला न बनाएं’ प्रयागपुत्र राकेश शुक्ला की श्रद्धालुओं से अपील
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित और डिप्रेशन का शिकार है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरोपी ने कई महिलाओं और लड़कियों को भी निशाना बनाया था, जिससे वे काफी परेशान थीं। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। इस मामले पर चर्चा चारों तरफ चर्चा चल रही है।
छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। आखिरकार आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान कपिल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कपिल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसके चलते वह बिना सोचे-समझे कुछ भी कर देता है। बता दें, नौचंदी थाना क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में स्कूटी सवार थप्पड़बाज का आतंक लंबे समय से था। वह तेज रफ्तार में स्कूटी चलाकर राहगीरों को थप्पड़ मारता और फरार हो जाता।
आम जनता इस घटना से काफी परेशान हो चुके थे। दो दिन पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें उसने एक बुजुर्ग सेवानिवृत्त अधिकारी को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वे जमीन पर गिर गए। ऐसे में पुलिस ने एक्शन दिखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। थप्पड़बाज की हरकतों से इलाके में दहशत थी, लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है।
कप्तान ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा? रोहित शर्मा का ‘शर्मनाक बयान’ सुन, हैरान रह गए फैंस
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…