India News (इंडिया न्यूज़), Meerut Leopard Terror: मेरठ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान है। वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे देख सकते है कैसे एक बाइक सवार पर तेंदुए ने हमला किया है। इस पूरे घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने मोबाइल कैद कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जगह अपने शावकों के साथ घूमते हुए मादा तेंदुए दिख रहा है।

क्या है पूरा मामला

मेरठ के कितौर थाने के छुछाई गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मेरठ में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो छुछाई का है या कहीं और का। ऐसे तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। किटोर गांव और उसके आसपास के निवासी डर और दहशत में हैं। क्योंकि जिस तरह से तेंदुए ने साइकिल सवार पर हमला किया उससे साफ पता चलता है कि तेंदुआ काफी आक्रामक है और हर किसी को अपना निशाना बनाता है।

सस्पेंडेड डायरेक्टर ने HDIL कंपनी के प्रशासक के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही वन विभाग ने जहां अपनी टीम को मैदान में भेज दिया, वहीं ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से कैसे सावधान रहें और कैसे बचें इसकी जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीणों को भी तेंदुए के हमले वाली जगह के पास न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा वन विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ तेंदुए के स्वभाव के बारे में भी जानकारी देती रहती है।

मेरठ में तेंदुए का खौफ बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक साइकिल सवार पर हमले के बाद यह डर और गहरा गया है। मेरठ के अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि हमने अपनी टीम यहां भेज दी है जो पूरी तरह से अलर्ट पर है। हम यह भी ध्यान से जांचते हैं कि वीडियो कहां रिकॉर्ड किए गए थे। प्रस्तुत वीडियो चुचाई गांव से फिल्माया गया था। टीम ने साइट पर कैंप लगाया। एक बार जब हमें तेंदुए के निशान मिल जाएंगे, तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर आकाश आनंद ने भी किया हमला, बोले – ‘गजब कांग्रेस और गड़बड़ सपाईयों…’,