India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Upchunav 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित किया है। सीएम योगी के मंच पर पहुंचते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत महाकुंभ का जिक्र करते हुए की। साथ ही उन्होंने सपा और अन्य विपक्ष पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संबोधन में कहा कि एक तरफ करोड़ों लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा के लोग झूठा प्रचार कर आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

महाकुंभ में आज से No Entry! UP के इन जिलों में हुआ बड़ा रूट डायवर्जन, यहां मिलेगी Parking

कोरी और जाटव का अच्छा वोट बैंक

उन्होंने कहा कि BJP इस विधानसभा सीट पर कमल खिलाने की कोशिश में जुटी है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि बसपा उपचुनाव के मैदान से दूर है। BJP और सपा दोनों ने ही इस क्षेत्र में दलितों की प्रमुख उपजाति पासी समुदाय से नेता को मैदान में उतारा है। मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट है, जहां 3.58 लाख मतदाताओं में से 1.40 लाख दलित हैं। दलित मतदाताओं में करीब 50 हजार पासी समुदाय से हैं, जबकि कोरी और जाटव का अच्छा वोट बैंक है। इस क्षेत्र में करीब 50 हजार OBC, 60 हजार ब्राह्मण, 50 हजार यादव, 30 हजार मुस्लिम और 25 हजार राजपूत मतदाता हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

दलित वोट बैंक

इस सीट पर दलित वोट बैंक निर्णायक स्थिति में है, इसलिए बसपा की अनुपस्थिति में BJP और सपा दोनों ही इस वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने BJP प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को 13,338 मतों से हराया था।

UP स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, बोले- पौराणिक कालखंडों की भूमि उत्तर प्रदेश

बसपा ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

आपको बता दें किलोकसभा चुनाव 2024 में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है। दूसरी तरफ बसपा ने उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में बसपा का वोट किधर जाता है, इस पर सबकी नजर गड़ी हुई है। मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।