India News(इंडिया न्यूज)UP Politics: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने वक्फ में हो रही धोखाधड़ी पर बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि कुछ मुसलमान वक्फ की जमीनों को बेचकर धोखाधड़ी कर रहे हैं, इसे रोकने के लिए सरकार संशोधन विधेयक ला रही है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 25000 लाभार्थियों को घरौनी स्वामित्व के प्रमाण पत्र बांटे। राजभर ने कहा, अब ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले छोटे-मोटे विवादों का समाधान इसके जरिए हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, 9 फरवरी को पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश समेत पूरा पंचायती राज विभाग महाकुंभ में डुबकी लगाएगा। राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान भी महाकुंभ का आयोजन हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। महाकुंभ के आयोजन में घोटाले के आरोप पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान भी कुंभ का आयोजन हुआ था, अगर कोई सरकार होगी तो हर 12 साल में कुंभ का आयोजन होगा। एनडीए सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित व्यवस्था की है। लोगों को लाने और फिर वापस उनके घर पहुंचाने का काम सरकार कर रही है।
ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि, उन्हें इस काम में घोटाला दिख रहा है और हमें सुरक्षा और व्यवस्था दिख रही है। अखिलेश यादव के कुंभ की जगह हरिद्वार में स्नान करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वो नहीं जाएंगे तो क्या हम उन्हें जबरन स्नान के लिए ले जाएंगे। अफजाल अंसारी ने एक दिन पहले कहा था कि हरिद्वार के बाद गंगा मैली हो जाती है, इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हरिद्वार में गंगा स्नान करने क्यों गए थे।
वक्फ बोर्ड में धोखाधड़ी के मामले पर उन्होंने कहा कि, कुछ मुसलमान हैं जो वक्फ की जमीन बेच रहे हैं और उसका फायदा उठा रहे हैं। सरकार की मंशा है कि इसका फायदा मुसलमानों, महिलाओं, युवाओं को मिले। इन सब को ध्यान में रखते हुए कानून में संशोधन का काम किया जा रहा है, वही लोग परेशानी में हैं जो वक्फ की जमीनों में धोखाधड़ी और घोटाला कर रहे हैं।
लेजेंड 90 लीग का आयोजन 6 से 18 फरवरी तक रायपुर में किया जाएगा। इस…
India News(इंडिया न्यूज) Bhopal News: भोपाल के एमपी नगर से दिल दहला देने वाली खबर…
भारतीय महिला खो-खो टीम ने एक बार फिर अपनी रणनीतिक कुशलता का प्रदर्शन किया और…
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो खो विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में…
योनक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में भारतीय चुनौती का अंत हो गया जब पुरुष डबल्स जोड़ी…
India News(इंडिया न्यूज) Dating App Scam: अगर आप डेटिंग ऐप्स पर अपने लिए साथी की…