India News (इंडिया न्यूज़),Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में सावन माह में कजरी की धुन के साथ ही स्मारक का रंग भी चटख हो रहा है। जनपद के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरो व लोक विधाओं को संरक्षित करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। कजरी के संरक्षण के लिये भी नगर के बरौधा स्थित आचार्य पं0 रामचन्द्र शुक्ल पार्क का सौन्दर्यीकरण के साथ ही ‘‘कजरी स्मारक’’ का निर्माण कराया जा रहा हैं। 2 सितम्बर को पड़ रहे कजरी पर्व के पूर्व कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। लोक विधाओं में प्रयुक्त होने वाले वाद्य यंत्र, पहाड़ो का दृश्य, मयूर के निर्माण के साथ ही झूला भी लगाया जा रहा हैं ।कजरी की उत्पति मिर्जापुर से ही माना जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मां विन्ध्यवासिनी के उप नाम से विख्यात कजरी को संरक्षित एवं संवर्धित किये जाने का एक प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कजरी के योगदान को भी भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि मीरजापुर से कजरी की उत्पत्ति मानी जाती है परन्तु कजरी के नाम से जनपद में कोई स्मारक नही था। कजरी के संरक्षण व संवर्धन के लिये तथा आने वाली पीढ़ी को कजरी से पहचान दिलाने के उद्देश्य से पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क में कजरी स्मारक के रूप में बनाया जा रहा हैं। जिससे कजरी व कजरी गायन की शैली को धरोहर के रूप में नई पीढ़ी को जानकारी दी जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, इओ नगर पालिका अंगद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…