India News (इंडिया न्यूज)Mohammed Shami Daughter: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने का वीडियो सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने इसे शरीयत के खिलाफ करार दिया है। बीते शनिवार को देर रात वीडियो जारी में मौलाना ने कहा, ‘अगर कोई बच्चा बिना समझे होली खेलता है तो यह कोई गुनाह नहीं है। लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली मनाता है तो यह शरीयत के खिलाफ होगा।’

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी अबू कताल की मौत पर देश से आ गया बड़ा बयान, कहा-बंदूकधारियों का कर्जदार रहेगा भारत, PAk को लगी मिर्ची

‘होली पर रंग खेलना पाप है’ Mohammed Shami Daughter

मौलाना रजवी ने कहा कि उन्होंने पहले भी मोहम्मद शमी को इस्लामी सिद्धांतों पर चलने की सलाह दी थी। लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए एक वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा, “मैं शमी और उनके परिवार से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों को ऐसी चीजें करने से रोकें जो शरीयत के खिलाफ हैं। होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को इसे नहीं मनाना चाहिए। अगर कोई जानबूझकर ऐसा करता है, तो यह पाप होगा।” हालांकि, मौलाना रजवी ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और खासकर मोहम्मद शमी को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।”

इससे पहले शमी को दी थी नसीहत

इससे पहले मार्च में राजवी ने कहा था कि शमी का रमजान के दौरान रोजा न रखना गलत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी शराब पीते नजर आए थे, जिस पर मौलाना ने कहा था कि शरिया की नजर में यह गुनाह है।

अपने हालिया वीडियो में उन्होंने नसीहत दी थी कि जो लोग रमजान के दौरान रोजा नहीं रख पाते हैं, उन्हें बाद में रोजा रख लेना चाहिए। उन्होंने शमी से यह भी कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों से शरिया के नियमों का पालन करने के लिए कहें। रजवी ने यह भी कहा था, ‘इस्लाम में रोजा रखना बेहद जरूरी है। अगर कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखता है, तो वह गुनाह करता है। क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियां भी निभानी चाहिए।”

लखपति बनकर ही रहेंगी ये 5 राशियां…नास्त्रेदमस कि ऐसी भविष्यवाणी जिसके पन्नो में लिखा है इन जातकों का भाग्य!