India News(इंडिया न्यूज)Monalisa In Mahakumbh: पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। फोटो में दिख रही लड़की का नाम मोनालिसा है। मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों और क्यूट स्माइल की वजह से वायरल हुई थीं। पिछले दो-चार दिनों में मोनालिसा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। मोनालिसा के बारे में कई जानकारियां भी सामने आई हैं। अब हाल ही में उनके घर के बारे में जानकारी सामने आई है।
UP में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप No Entry! 26 जनवरी से लागू होगा नियम
दादा बोले- उसे सब परेशान कर रहे
महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई थीं। मोनालिसा के दादा कहते हैं, ‘हम 35 से 40 साल से यहां महेश्वर में रह रहे हैं। हम छोटे-मोटे काम करते रहते हैं। अभी मेरा बेटा अपने परिवार के साथ सामान बेचने महाकुंभ में गया है।’
जब उनसे मोनालिसा के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है, ‘वह प्रयागराज में बहुत परेशान हो रही है। वह काम नहीं कर पा रही है। हर कोई उसका पीछा करता रहता है। वे कैमरा लेकर आते हैं और बातें करते रहते हैं। वह सामान नहीं बेच पा रही है।’
मोनालिसा अब घर वापस आना चाहती है
हाल ही में मोनालिसा कुछ वीडियो में यह भी कहती नजर आईं कि वह रुद्राक्ष नहीं बेच पा रही हैं, क्योंकि लोग उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। खबर यह भी आई थी कि वह महाकुंभ छोड़कर घर चली गई हैं। हालांकि, उनके दादा का कहना है कि मोनालिसा अभी यहां नहीं आई हैं, वह अभी भी महाकुंभ में ही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे बेटे ने उनसे यह जरूर कहा है कि हम तुम्हें अभी घर भेज देंगे, लेकिन वह अभी वहां से निकली नहीं है।